छिंदवाड़ा।आवक कम होने से गेंदे के फूल के भाव में तेजी आई है. वहीं कमल के फूल भी महंगे बिक रहे हैं. ये फूल नागपुर और बालाघाट से आते हैं. और इस बार इनके दामों में तेजी आई है. गेंदे का फूल 150 से 250 किलो तक बिक रहा है, वहीं कमल का एक फूल 30 से 60 रुपए तक बिक रहा है.
आवक कम होने से फूलों के दामों में आई तेजी
फूलों की आवक कम होने के कारण भाव में ये तेजी आई है. फूल विक्रेताओं ने बताया कि लॉकडाउन और अतिवृष्टि के कारण किसानों की काफी फसलें बर्बाद हुई थी, जिसके चलते फूलों की आवक नहीं हो पा रही है और फूलों की अधिक मांग होने के कारण इनके दामों में तेजी आ गई है.
नागपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा से आते हैं फूल-
छिंदवाड़ा के फूल बाजार में गेंदे और अन्य फूल नागपुर और बालाघाट से बुलाए जाते हैं, हालांकि कुछ जगह छिंदवाड़ा में ग्रामीण इलाकों में गेंदे की भी खेती की जाती है, वहां का फूल भी जिले के मार्केट में आता है.
देवी लक्ष्मी के पूजन में कमल के फूल का खास होता है महत्व
दिवाली की रात में धन में वृद्धि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए भक्त कमल के फूल से पूजन करते हैं, मान्यता यह है कि कमल का पुष्प नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है. कमल के फूल की विशेषता यह भी है कि वह स्वयं कीचड़ में उत्पन्न होता है लेकिन उसके बावजूद कीचड़ से पवित्र रहता है. कहां जाता है कमल फूल को देवी लक्ष्मी को अर्पित किया जाए तो घर में बुरी शक्तियां नहीं आती.
फूलों के दाम में आई तेजी -
- गेंदे के फूल 150 रुपए से 250 रुपए तक बिक रहे हैं
- कमल का एक फूल 30 रुपए से 60 रुपए तक बिक रहा है.
- सेवंती के फूल 600 रुपए बिक रहे हैं
- रजनीगंधा के फूल 1000 किलो बिक रहे हैं
- दिवाली में लक्ष्मी पूजन में खासतौर पर कमल के फूल की विशेष मांग होती है, इसके साथ ही लोग गेंदे के फूल से अपने घर को सजाते हैं. इस साल आवक कम होने से फूलों के दाम में वृद्धि हुई है.