मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेनें कैंसल होने से रेल यात्रियों का सफर होगा मुश्किल, देश के बिजी इन रुट्स पर होगी भारी दिक्कतें

शहडोल के पास थर्ड लाइन का काम और भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुधनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन पर काम चलने के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. ऐसे में रेल यात्रियों को अब इन दिनों बस का ही सहारा होगा. देखिए कब कौन सी ट्रेन रहेगी निरस्त.

many trains canceled due to work
शहडोल के पास थर्ड लाइन, ट्रेनें रहेंगी निरस्त

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 1:19 PM IST

छिंदवाड़ा।ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार 25 नवंबर से नागपुर-शहडोल ट्रेन बंद हो रही है. यह ट्रेन अगले 10 दिन 5 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है. वहीं, शहडोल से नागपुर चलने वाली ट्रेन 25 नवंबर से 5 दिसंबर और नागपुर से शहडोल चलने वाली ट्रेन 24 से चार दिसंबर तक बंद रहेगी. दिल्ली व इंदौर के बीच सफर के लिए भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. छिंदवाड़ा से दिल्ली और छिंदवाड़ा से इंदौर तक सिर्फ एक ट्रेन है, उसे भी निरस्त किया गया है.

पातालकोट-पेंचवैली ट्रेन भी बंद :वहीं, 27 नवंबर से पातालकोट-पेंचवैली ट्रेन भी बंद हो जाएगी. इतने लंबे समय तक ट्रेन बंद होने कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. नैनपुर, जबलपुर शहडोल तक यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी. एक साथ तीन ट्रेनों के निरस्त होने के कारण रेल यात्रियों को अब बस से ही सफर करना पड़ेगा. शहडोल के पास थर्ड लाइन का काम चल रहा है, जिसमें इंटर लॉकिंग होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. बिलासपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र की ओर भी ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल-इटारसी रूट भी प्रभावित :भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुधनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन के बीच 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुधनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर तीसरी रेल लाइन का कार्य होने से यहां का ट्रेन रूट प्रभावित रहेंगी. ट्रेन क्रमांक 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई. ट्रेन क्रमांक 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक था ट्रेन क्रमांक 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक बंद रहेगी.

Last Updated : Nov 24, 2023, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details