कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही भोपाल भागा युवक, प्रशासन में मचा हड़कंप - भोपाल भागा कोरोना पाॅजिटिव युवक
भोपाल में जांच के बाद युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही वह छिंदवाड़ा के पांढुर्ना से भोपाल भाग आया. जिसके बाद से पांढुर्णा प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की भनक लगते ही युवक भोपाल भाग गया. जब इसकी सूचना भोपाल से पांढुर्णा के अधिकारियों को लगी तो अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. जब अधिकारी युवक के गृह ग्राम मोरडोंगरी गए तो युवक घर से लापता था. जो रातोरात भोपाल भाग गया था. वहीं युवक के संपर्क में आने वाले 23 लोगों को पांढुर्णा में क्वारंटाइन किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा के मोरडोंगरी गांव का युवक भोपाल रहता है. संदेह होने पर इसकी जांच भोपाल अस्पताल में कुछ दिन पहले की गई थी. जिसके बाद इस युवक की रिपोर्ट शुक्रवार की रात पॉजिटिव आयी. जिसकी सूचना जब युवक को लगी तो युवक के होश उड़ गए और वह आनन फानन के भोपाल भाग गया, लेकिन पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा, सीईओ विजया लक्ष्मी मरावी, तहसीलदार मनोज चौरसिया, बीएमओ डॉ अशोक भगत और उनकी टीम को काफी परेशान होना पड़ा.
पॉजिटिव युवक जब भोपाल से मोरडोंगरी आया तो गांव के 19 लोग उसके संपर्क में आए थे. इस युवक ने मोरडोंगरी के पास स्थित एक हाइवे के ढाबे पर पार्टी भी की थी. जिससे ढाबे के 4 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी 23 लोगों की जांच पांढुर्णा सिविल अस्पताल में की गई और सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.