छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. शहर में लॉकडाउन के दौरान ज्यादा जरुरी कामों के लिए घर से निकलने की छूट दी गई है. लेकिन लोग घर में रहने के बजाय कुछ न कुछ बहाने बताकर घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे ही एक स्कूटर सवार शख्स से पुलिस ने जब मास्क की पूछताछ की तो वह शख्स जेब से मास्क निकालकर दिखाने लगा.
पान के शौकीन ने तोड़ा लॉकडाउन, पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक - Paan lovers
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन को लेकर लोग संजीदा नही हैं. ऐसा ही एक युवक लॉकडाउन के दौरान पान लेने के लिए घर से निकला. पुलिस ने युवक को फटकार लगाते हुए 50 उठक-बैठक लगाकर घर वापिस भेज दिया.
पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक
पुलिस के पूछने पर शख्स ने बताया कि वह पान लेने के लिए जा रहा था. लेडी पुलिस इंस्पेक्टर ने कड़ा एतराज जताते हुए युवक को फटकार लगाई. पुलिस ने युवक से 50 उठक-बैठक लगवाई और गाड़ी के बिना ही वहां से घर वापिस कर दिया.