छिंदवाड़ा। ईयरफोन लगाने की वजह से एक युवक की मौत हो गई, दरअसल युवक ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चलते हुए गाना सुन रहा था, इसी दौरान पीछे आई ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
ईयरफोन लगाने की वजह से हुई युवक की मौत, ये है पूरा मामला - छिंदवाड़ा से बोरदई जाने वाली आमला पैसेंजर की चपेट में आने से हादसा
रेलवे ट्रैक पर चलते हुए ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
थाना कोतवाली इलाके में स्थित कॉपरेटिव कैंक कॉलोनी में रहने वाले 18 वर्षीय छात्र शुभम उंठखाना रेल फाटक के पास से गुजरते हुए कानों में ईयरफोन लगाकार गाना सुन रहा था. उसी वक्त छिंदवाड़ा से बोरदई जाने वाली आमला पैसेंजर पीछे से आ गई. ईयरफोन लगाने की वजह से युवक को पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी.
ट्रेन की चपेट में आने से शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन- फानन में मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.