मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक बारिश से खुले में रखा हुआ मक्का भीगा, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी - Maize wet with sudden rain

छिंदवाड़ा में अचानक आए मौसम परिवर्तन के चलते बारिश से किसानों का खुले का रखा मक्का भीग गया. परेशान किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी के टीन शेड में व्यापारियों का स्टॉक रखा हुआ है. जिसके कारण मजबूरन उन्हें खुले में अपनी उपज को रखना पड़ा.

Wheat soaked in rain
बारिश में भीगा गेंहू

By

Published : Nov 21, 2020, 4:30 AM IST

छिंदवाड़ा।अचानक आए मौसम परिवर्तन के चलते बारिश से किसानों का खुले का रखा मक्का भीग गया. परेशान किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी के टीन शेड में व्यापारियों का स्टॉक रखा हुआ है. जिसके कारण मजबूरन उन्हें खुले में अपनी उपज को रखना पड़ा. किसानों ने बताया कि पानी में भीग जाने के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि उनके मक्के की बोली लगने के बाद भी अभी तक खरीदी नहीं हुई है.

खुले में रखा अनाज भीगा

अचानक बारिश से भीगा मक्का

अचानक मौसम में परिवर्तन आने के बाद कल रात से बारिश हो रही थी. शुक्रवार को भी हलकी बंदूाबांदी दोपहर तक होते रही. जिसके चलते किसानों का खुले में रखा मक्का भीग गया. किसानों का कहना है कि अगर टीन शेड में खाली जगह होती तो मक्का भीग नहीं पाता. किसानों ने मंडी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि टीन शेड में व्यापारियों का स्टॉक रखा हुआ था. वहीं टीन शेड के अंदर कहीं भी मक्का रखने की जगह नहीं थी. जिसके चलते उनका मक्का भीग गया. वहीं शिवदयाल अहिरवार ने कहा यह प्राकृतिक आपदा है इसमें हम क्या कर सकते हैं.

वहीं मंडी प्रभारी सचिव ने किसानों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि टीन शेड में व्यापारियों का माल रखा हुआ है उन्हें नोटिस दे दिया गया है आवक अधिक होने के कारण इस प्रकार की दिक्कतें होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details