छिंदवाड़ा। हाल ही में आसमान से बरसी आफत ने सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को पहुंचाया है. देश भर में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन के लिए मशूहर प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि किसानों का दिवाला निकल गया है. आलम ये है कि पौधों की जड़ें सड़ने लगी हैं. रही-सही कसर तेज आंधी ने पूरी कर दी. जिसकी वजह से पूरी फसल खेतों में ही बिछ गई है. अब इन खेतों में मक्के के उत्पादन की उम्मीद ना के बराबर रह गई है.
किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग
किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल ओले के कारण बर्बाद हो गई थी. अब तेज बारिश ने मक्के की फसल चौपट कर दी. लॉकडाउन में बमुश्किल खेतों में मक्के की बुआई की थी. पहले मक्के को फॉल आर्मीवर्म रोग ने आगोश में लिया. जैसे तैसे उससे उभरे तो बारिश ने सब कुछ तबाह कर दिया. किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है.