मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: महर्षि कॉलेज की मान्यता होगी समाप्त, भोपाल से जारी हुआ आदेश

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में संचालित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई है. यह आदेश भोपाल से जारी किए गए हैं. जिसके बाद इस कॉलेज को वर्ष 2021-22 में बन्द कर दिया जाएगा.

Maharishi College's recognition canceled in chhindwara
महर्षि कॉलेज की 2021 से मान्यता रद्द

By

Published : Aug 28, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 11:24 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में संचालित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में वर्ष 2021-22 में ताला लग जाएगा. 26 अगस्त 2020 को भोपाल से जारी आदेश के बाद इस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है.

महर्षि कॉलेज की 2021-22 से मान्यता रद्द

उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के अधिकारी डॉ धीरेंद्र शुक्ला द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. पांढुर्णा में संचालित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय वर्ष 2010/11 से संचालित किया जा रहा था. लेकिन कॉलेज के संचालक प्रदीप ठाकरे और उनकी समिति की टीम उच्च शिक्षा विभाग के मापदंड के अनुरूप कार्य कार्य किया जा रहा था.

इतना ही नहीं इस कॉलेज का संचालन किराए की बिल्डिंग में पिछले 9 साल से संचालित किया जा रहा था. छिंदवाड़ा कलेक्टर द्वारा 24 जून 2019 को की गई जांच के प्रतिवेदन के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2021/22 से इस कॉलेज की मान्यता समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

वहीं वर्ष 2021/22 से महर्षि कॉलेज की मान्यता समाप्त होने के बाद इस वर्ष अध्ययरत छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें चिंता सता रही है कि अगले साल से वे बिन कॉलेज के कैसे पढ़ाई करेंगे. इसको लेकर छात्रों के परिजनों की टेंशन बढ़ गई है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details