छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में संचालित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में वर्ष 2021-22 में ताला लग जाएगा. 26 अगस्त 2020 को भोपाल से जारी आदेश के बाद इस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है.
महर्षि कॉलेज की 2021-22 से मान्यता रद्द उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के अधिकारी डॉ धीरेंद्र शुक्ला द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. पांढुर्णा में संचालित महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय वर्ष 2010/11 से संचालित किया जा रहा था. लेकिन कॉलेज के संचालक प्रदीप ठाकरे और उनकी समिति की टीम उच्च शिक्षा विभाग के मापदंड के अनुरूप कार्य कार्य किया जा रहा था.
इतना ही नहीं इस कॉलेज का संचालन किराए की बिल्डिंग में पिछले 9 साल से संचालित किया जा रहा था. छिंदवाड़ा कलेक्टर द्वारा 24 जून 2019 को की गई जांच के प्रतिवेदन के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2021/22 से इस कॉलेज की मान्यता समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
वहीं वर्ष 2021/22 से महर्षि कॉलेज की मान्यता समाप्त होने के बाद इस वर्ष अध्ययरत छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें चिंता सता रही है कि अगले साल से वे बिन कॉलेज के कैसे पढ़ाई करेंगे. इसको लेकर छात्रों के परिजनों की टेंशन बढ़ गई है.