मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश की सीमा पर महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में लिप्त 35 डंपर जब्त

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा स्थित वर्धा नदी के पास महाराष्ट्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 35 डंपर जब्त किए हैं. इन सभी डंपरों को वरुड़ पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Maharashtra police caught 35 dumper
महाराष्ट्र पुलिस ने 35 डंपर पकड़े

By

Published : Nov 5, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:07 AM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा स्थित वर्धा नदी के पास महाराष्ट्र पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 डंपर जब्त किए हैं. इन सभी डंपरों को वरुड़ पुलिस ने जब्त किया है, जबकि खुलेआम सौंसर और पांढुर्णा के जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे महाराष्ट्र के डंपर चालक ओवरलोड रेत के डंपर ले जा रहे हैं, इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने पांढुर्णा से 15 किलोमीटर दूर स्थित मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के पास कार्रवाई की है.

पांढुर्णा के अधिकारी क्यों हैं चुप ?
सौंसर रेत खदान से होकर पांढुर्णा के रास्ते थाने के सामने से खुलेआम रेत की तस्करी हो रही है, जिस पर आज तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई. पांढुर्णा पुलिस और जिम्मेदार बड़े अधिकारी, रेत तस्करी पर क्यों चुप बैठे हैं, ये एक पहेली बनकर रह गई हैं. सवाल ये भी है कि, कहीं पांढुर्णा के अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव तो नहीं, जिसके कारण खुलेआम रेत की तस्करी हो रही है.

अधिकारियों की नाकामी
महाराष्ट्र पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से पांढुर्णा के जिम्मेदार अधिकारियों को बड़ा तमाचा लगा है. सौंसर से दिन- रात रेत के ओवरलोड डंपर पांढुर्णा के अधिकारियों की आंखों से सामने से रोज गुजर रहे हैं, जिसकी जानकारी सभी अधिकारियों को है, लेकिन इन रेत के डंपरों को पकड़ना पांढुर्णा के अधिकारियों ने मुनासिफ नहीं समझा, महाराष्ट्र पुलिस ने दम दिखाकर बुधवार को रेत के 35 ओवरलोड डंपर जब्त कर लिए.

IPS अधिकारी ने दिखाया दम , 4 कारें भी जब्त
महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी, उपविभागीय अधिकारी कविता फडतरे के निर्देश पर IPS अधिकारी श्रनिक लोधा और उनके 21 पुलिसकर्मी बुधवार की देर रात 2 बजे से दोनों प्रदेशों की सीमा पर चेक पोस्ट लगाकर बैठे थे. इस दौरान 35 रेत के डंपर सहित 4 कारें, जो कि डंपर मालिकों की हैं, जब्त कर ली गई हैं.

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details