छिंदवाड़ा। मोदी सरकार द्वारा किसानों को 6 हजार रुपए सालाना सम्मान निधि देने वाली योजना का लाभ छिंदवाड़ा जिले के करीब 20 गांव के किसानों को नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि प्रदेश सरकार का एक दस्तावेज इस योजना का लाभ दिलाने में किसानों के लिए परेशानियां बड़ा रहा है. मामला दो राज्यों से जुड़ा हुआ है. छिंदवाड़ा जिले से महाराष्ट्र की सीमा लगती है जिनमें कुछ किसानों की जमीनें मप्र हैं लेकिन गांव महाराष्ट्र में आते हैं. जिसके चलते किसानों का डाटा ऑनलाइन फीड नहीं हो पा रहा है.
दो राज्यो के बीच कागजी कार्रवाई की वजह से 20 गांव के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मप्र में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन में समग्र आईडी लग रही है लेकिन महाराष्ट्र में समग्र आईडी नहीं है जिसके चलते इन किसानों का डाटा फीड नहीं हो रहा है. किसानों ने योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.