छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश लघु कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी की अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही 15 नवंबर को मन्नत यात्रा निकाली जाएगी.
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने किया विरोध प्रदर्शन, 15 नवंबर को निकालेंगे मन्नत यात्रा - मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ का विरोध प्रदर्शन
प्रदेश सचिव ने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने वचन पत्र में वचन दिया था. लेकिन लघु वेतन कर्मचारियों की वेतन और दूसरी समस्याओं को लेकर जो वादे किए गए थे, वे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं. वहीं इस वादा खिलाफी को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ 15 नवंबर को मन्नत यात्रा निकालकर मंदिरों में ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही उसके बाद वेतन वृद्धि की मांग को लेकर भोपाल में उग्र आंदोलन करने की बात कही.