छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा में दुर्लभ प्रजाति का सैंड बोआ सांप मिला है, (chhindwara sand boa Snack) जिसे रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया. सैंड बोआ सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये है. (pandhurna sand boa Snack) सर्पमित्र को दुर्लभ प्रजाति के सांप के रेस्क्यू का कॉल आया, जिसके बाद वह 25 किमी दूर एक खेत में सांप का रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद इस दो मुहें सांप को पकड़ा और तत्काल फॉरेस्ट अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ा गया.
बाजार में मंहगी कीमत: सर्पमित्र के मुताबिक पांढुर्णा में मिला यह सांप दुर्लभ प्रजाति का है. जिसे सैंड बोआ सांप कहते हैं. अक्सर कुछ लोग इस सांप की तस्करी करते हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह सांप काफी मंहगा बिकता है. इस सांप की तस्करी करने वालों को 7 साल की सजा का प्रावधान है. यह सांप काफी कीमती था, जिसके चलते फारेस्ट की टीम ने सांप को कब्जे में लेकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है.