मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panchayat Election : ग्रामीणों ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप, चुनाव निरस्त कर अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग - Madhya Pradesh Panchayat Election

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Election) के दूसरे चरण के मतदान में ग्रामीणों ने गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीण इस बात की शिकायत जिला कलेक्टर से भी की और चुनाव निरस्त कर अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

MP Panchayat Election
छिंदवाड़ा वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप

By

Published : Jul 4, 2022, 11:56 AM IST

छिंदवाड़ा।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है. (Madhya Pradesh Panchayat Election) चुनाव के दूसरे चरण में बूथ क्रमांक 129 ग्राम मारई में हुए चुनाव की गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई है. कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव निरस्त करने और लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में आप पार्टी के नेता भी ग्रामीणों के समर्थन में उतर आए हैं.

वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप

चुनाव रद्द कर कार्रवाई की मांग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में उमरेठ तहसील के ग्राम मारई में बूथ क्रमांक 129 मतदान के दौरान गड़बड़ी को लेकर शिकायत की गई. ग्रामीणों ने बताया जब चुनाव प्रक्रिया चल रही थी. उस वक्त वहां के अधिकारी कर्मचारियों ने प्रत्याशियों के एजेंटों को भगा कर गड़बड़ी की है.

No Road No Vote : छिंदवाड़ा की दो ग्राम पंचायतों में चुनाव का बहिष्कार, मतदान केंद्रों पर खाली बैठे रही टीम

मतदान पेटी को सील नहीं किया गया:चुनाव (Chhindwara panchayat election) के दौरान मतदान के बाद मतदान पेटी को सील नहीं करने का आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बिना सील किए उन पेटियों को अलग-अलग जगह ले जाया गया. मामले को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर (Chhindwara Collectorate) में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने कहा कि, मतदान केंद्र में जो अधिकारी उपस्थित थे उनकी वहां ड्यूटी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details