छिंदवाड़ा।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है. (Madhya Pradesh Panchayat Election) चुनाव के दूसरे चरण में बूथ क्रमांक 129 ग्राम मारई में हुए चुनाव की गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई है. कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव निरस्त करने और लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में आप पार्टी के नेता भी ग्रामीणों के समर्थन में उतर आए हैं.
चुनाव रद्द कर कार्रवाई की मांग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में उमरेठ तहसील के ग्राम मारई में बूथ क्रमांक 129 मतदान के दौरान गड़बड़ी को लेकर शिकायत की गई. ग्रामीणों ने बताया जब चुनाव प्रक्रिया चल रही थी. उस वक्त वहां के अधिकारी कर्मचारियों ने प्रत्याशियों के एजेंटों को भगा कर गड़बड़ी की है.