छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा में 31 मई तक किसानों से मध्यप्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी करेगी. सरकार की प्राथमिकता यह है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों का गेहूं उपार्जन हो सके. इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को पहले मैसेज भेजे गए हैं. उनको पहले प्राथमिकता दी गई है. रामगढ़ी गेहूं खरीदी केंद्र में जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार ने कहा कि 16 मई तक जिन किसानों को मैसेज भेजे गए हैं. उनका गेहूं आज खरीदा जाएगा और उसके बाद फिर अगले दिन तक के एसएमएस वाले किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा.
छिंदवाड़ा में 31 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदेगी सरकार - छिंदवाड़ा में बारदाने की कमी
छिंदवाड़ा में 31 मई तक किसानों से मध्यप्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी करेगी. सरकार की प्राथमिकता यह है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों का गेहूं उपार्जन हो सके.
![छिंदवाड़ा में 31 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदेगी सरकार Wheat procurement will start in Chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7307930-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
छिंदवाड़ा में 31 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदेगी सरकार
छिंदवाड़ा में 31 मई तक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदेगी सरकार
बारदाने की नहीं है समस्या, शिफ्टिंग का काम चल रहा है
नायब तहसीलदार ने कहा कि बारदाने की कमी नहीं है लेकिन कई केंद्रों में ज्यादा खरीदी हो गई है. इसलिए वहां बारदाने की दिक्कत है इसलिए जिस केन्द्र में ज्यादा बारदाने हैं उनको शिफ्टिंग किया जा रहा है.