मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिनेकी में पानी के लिए लग रहीं लंबी लाइनें, कैसे होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - छिंदवाड़ा में पानी की समस्या

एमपी के छिंदवाड़ा में पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिनेकी में नल जल योजना कई वर्षों से बंद है. ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए गांव के बाहर दो किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

water crisis
पानी की किल्लत

By

Published : Apr 13, 2021, 9:43 PM IST

छिंदवाड़ा।जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिनेकी में नल जल योजना कई वर्षों से बंद है. ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए गांव के बाहर दो किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. जिसके बाद उन्हें पीने का पानी नसीब होता है.

बिनेकी में नल जल योजना कई वर्षों से बंद है.

पानी के लिए लगती हैं लंबी कतारें
आपको बता दें कि अभी हाल ही में चल रहे कोरोना संक्रमण के चलते भयभीत होकर ग्रामीण सुबह शाम 6:00 बजे से गांव के बाहर बने बोरवेल के पास जाकर लंबी कतारें बैलगाड़ी से जाना पड़ता है. जहां पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है और न ही मास्क का प्रयोग किया जाता है.

पानी को लेकर रहता है विवाद
ग्रामीण का कहना है कि हमें पीने के पानी की बहुत समस्या है लेकिन गांव के सरपंच सचिव ध्यान नहीं देते हैं. वहीं गांव में पांच दिनों से आंधी तूफान के चलते बिजली के तार टूट गए. जिसके कारण भी लाइट बंद रहती है. जैसे ही लाइट आती है तो गांव में हल्ला मच जाता है. सभी बोर के पास चले जाते हैं. वहां भी प्रतिदिन विवाद होता है. तब जाकर पानी मिलता है.

मटका फोड़ प्रदर्शन: अभी से पानी की किल्लत

ग्रामीण ने बताया कि पानी को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया लेकिन संबंधित अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा तो आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में हम बहिष्कार करेंगे और वोट नहीं डालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details