छिन्दवाड़ा। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने छिंदवाड़ा के उद्यानिकी विभाग में कार्रवाई करते हुए एक महिला अधिकारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
30 हजार की रिश्वत लेते लेडी ऑफिसर गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई - छिन्दवाड़ा
छिंदवाड़ा के उद्यानिकी विभाग में कार्रवाई करते हुए जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला अधिकारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
![30 हजार की रिश्वत लेते लेडी ऑफिसर गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3734784-thumbnail-3x2-bribe.jpg)
रिश्वत लेते लेडी ऑफिसर गिरफ्तार
रिश्वत लेते लेडी ऑफिसर गिरफ्तार
छिंदवाड़ा के उद्यानिकी विभाग में पदस्थ ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी कुमारी परिस्ता धुर्वे ने ट्रैक्टर की अनुदान राशि दिलाने के एवज में ट्रैक्टर एजेंसी संचालक से 10 फीसदी कमीशन की मांग की थी. प्लान के मुताबिक ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक ने 30 हजार रुपए की रिश्वत दी. इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने महिला अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
लोकायुक्त पुलिस ने महिला अधिकारी के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.