मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार हुआ पशु चिकित्सा अधिकारी, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल केवट को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ पशु चिकित्सा अधिकारी

By

Published : May 4, 2019, 11:52 PM IST

छिंदवाड़ा| अमरवाड़ा में लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल केवट को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि अधिकारी पशु बीमा के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था.

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ पशु चिकित्सा अधिकारी

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के पिपरिया गांव में हरिओम साहू ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत दर्ज कराई थी कि डेयरी लोन के लिए पशु बीमा करवाने की प्रक्रिया में डॉक्टर अनिल केवट ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. हरिओम साहू ने इसकी शिकायत 12 अप्रैल को लोकायुक्त जबलपुर को की थी.

शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने पशु चिकित्सालय में डॉ अनिल केवट को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित 2018 में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details