मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकायुक्त टीम ने 50 हजार घूस लेते रेंजर को दबोचा - जबलपुर लोकायुक्त

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने वन विभाग के एक रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एक मामले को दबाने के एवज में रेंजर ने रिश्वत मांगी थी.

Ranger arrested taking bribe
रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2021, 9:48 PM IST

छिन्दवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने वन विभाग के दफ्तर में दबिश देकर पांढुर्णा रेंजर दिलीप सिंह भालवी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रेंजर ने एक मामले को दबाने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी.

रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार

शिकायतकर्ता राजना निवासी दत्तू अवझेकर ने बताया कि उसका फर्नीचर का काम है, कुछ दिन पहले पांढुर्णा रेंजर ने उसके वाहन में कुछ सागौन पकड़ा था. मामला दबाने की एवज में उन्होंने एक लाख की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 50 हजार में तय हो गया. गुरुवार को पांढुर्णा वन विभाग के रेस्ट हाउस में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रेंजर को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details