स्कूलों में ऑटो चलाने वालों की हालत खस्ता, मुश्किल से जुटा रहे दो वक्त का खाना
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के चलते स्कूल कॉलेज में चलने वाले बस और ऑटो चालकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है.
स्कूलों में चलने वाले ऑटो चालकों की चल रही बुरी स्थिति
छिंदवाड़ा। देशभर में कोरोना वायरस के चलते स्कूल कॉलेज बंद हैं. स्कूलों में चलने वाले सैकड़ों ऑटो और बसें खड़ी हुई हैं. स्कूलों में चलाने वाले ऑटो चालकों का कहना है कि वो हर दिन लगभग 500 से 800 कमा लेते थे पर अब हालात ये है कि स्कूल बंद होने के कारण उनकी कमाई टोटल बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि बचत के पैसे से जैसे-तैसे घर चला रहे हैं.