छिंदवाड़ा। मौसम की मार के चलते किसान काफी परेशान हैं. भारी बारिश होने से मक्के की फसल को काफी नुकसान हुआ है, खेत में लगी हुई भुट्टे की फसलों में अपने आप ही अंकुरण आने लगे हैं और फफूंद लगने लगी है. जिसके कारण स्थानीय बाजार के व्यापारी भी परेशान हैं. व्यापारियों ने बताया कि इस बार दिवाली में व्यापार भी ढंग से नहीं हुआ है.
भारी बारिश के कारण मक्के की फसल हुई खराब, व्यापारी भी परेशान
छिंदवाड़ा में भारी बारिश के चलते मक्के की फसल को काफी नुकसान हुआ है, जिससे स्थानीय बाजार के व्यापारी भी बेहद परेशान हैं.
मक्के की खराब फसल से व्यापारी परेशान
जहां एक ओर मौसम की मार से किसानों की फसल काफी प्रभावित हुई है, वहीं स्थानीय बाजारों पर भी इसका सीधा प्रभाव देखने को मिल रहा है. व्यापारियों का कहना है कि किसानों की अधिकतर फसल पानी के कारण बर्बाद हो गई है, जिससे व्यापार पर प्रभाव पड़ा है.
Last Updated : Nov 2, 2019, 12:09 PM IST