मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क की समस्या को लेकर स्थानीय नागरिक परेशान, नहीं हो रही सुनवाई

छिंदवाड़ा जिले की सत्यम शिवम कॉलोनी में सड़कों की स्थिति खराब है, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है. जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की है.

Local citizens worried about road problem in chhindwara
सड़क की समस्या

By

Published : Jul 10, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 5:09 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले के सत्यम शिवम कॉलोनी में सड़कों की स्थिति खराब है, जिसके चलते स्थानीय नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है. जहां दो-तीन गलियों में सड़क नहीं बन पा रही है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है, इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

सड़क की समस्या

जिले के सत्यम शिवम कॉलोनी में रहने वाले निवासियों ने बताया कि वे कई सालों से वहां रहते हैं, जहां आस-पास सड़क बन गई है, लेकिन दो-तीन गलियों में आज तक सड़क नहीं बन पाई है. नगर निगम में बार-बार अधिकारियों को जाकर बोलने के बाद भी अभी तक हालात जस के तस हैं. जिसके बाद इस बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है, उसके बाद भी सड़क नहीं बनी.

सड़क नहीं होने के कारण वहां रहने वाले लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जहां से गुजरते वक्त बुजुर्ग लोग दो-तीन बार गिर चुके हैं, जिसके बाद लोग सड़क बनाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. ऐसे में लोग जाएं तो कहां जाएं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details