छिंदवाड़ा। चौरई के चमनघाटी में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने 29 दुकानों पर कार्रवाई की. अतिक्रमणकारी इस मुहिम में कोई बाधा न बन सकें, इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. साथ ही प्रशासन ने निगरानी के लिए मौके पर 22 कैमरे भी लगाए.
छिंदवाड़ा में अतिक्रमण हटाओ अभियान, 29 दुकानों पर की गई कार्रवाई - mp news
छिंदवाड़ा के चौरई में नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर से अतिक्रमण हटाया. कार्रवाई के दौरान कई पदाधिकारी मौजूद थे, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश है.
शहर के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. शुक्रवार सुबह से ही नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम छेड़ दी, जिसमें 29 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया. वहीं अतिक्रमण विरोधी अमले में 6 जेसीबी और 10 ट्रैक्टर शामिल थे.
अमले के साथ अनुविभागीय अधिकारी मेघा शर्मा, तहसीलदार रायसिंह कुशराम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. अतिक्रमण स्थल पर स्थानीय प्रशासन के अलावा कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा, जिसे लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है.