मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM में ताला, बैंक की लाइन में करना पड़ रहा लंबा इंतजार - chhindwara atm

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में एटीएम बंद होने से बैंक के सामने लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. बैंकों के एटीएम पर कई माह से ताला लगा हुआ है.

closed atm
बंद पड़ा एटीएम

By

Published : Jun 26, 2020, 7:00 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा के दो बैंक के एटीएम पर ताला लगने से बैंक ग्राहकों को परेशान होना पड़ रहा है. आलम यह है कि लोगों को बैंक के सामने लाइन में खड़े होकर राशि निकालने को मजबूर होना पड़ रहा है. बैंक खाता धारकों को तत्काल राशि मिले इस उद्देश्य से शहर के मुख्य चौराहों पर एटीएम लगाए गए हैं. ताकी बैंक धारकों को कम समय में उनकी जमा राशि निकालने में आसानी हो. लेकिन कुछ राष्ट्रीयकृत बैंक चौराहों पर एटीएम बूथ बंद करा रहे हैं. तो कोई बैंक एटीएम को महीनों से ताला लगाकर बैठे हैं.

जिले के पांढुर्णा में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम बंद कर दिया है, जिसके चलते बैंक धारकों को लंबी लाइन में लगकर राशि निकालने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम महीनों से बंद पड़ा है और अब उसके गेट पर ताला जड़ दिया गया है, जिसे खोलने के लिए बैंक के पास समय नहीं है. बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण इस एटीएम बूथ के गेट पर ताला लगा दिया गया है, जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

लॉकडाउन के दौरान तो लोग बाहर आना जाना नहीं कर रहे थे, लेकिन अनलॉक 0.1 में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर हर छोटी बड़ी चीज लेने के लिए घर से निकल रहे हैं, खरीददारी के लिए लोगों को कैश की जरुरत होती है, लेकिन एटीएम बंद होने से लोगों को कैश नहीं मिल पा रहा है और वे बैंक की कतार में लगने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details