मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग, सांसद को लिखा पत्र - नागपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 5 मार्च को बैठक होनी है. वहीं बैठक से पहले जिले में रेल सुविधाओं की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने सांसद अजय प्रताप सिंह को पत्र लिखा है.

letter written to mp ajay pratap singh for railway facilities
रेल सुविधाओं के लिए सांसद अजय प्रताप सिंह को लिखा पत्र

By

Published : Feb 18, 2021, 6:48 PM IST

छिन्दवाड़ा। 5 मार्च को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत होने वाले सांसदों की बैठक नागपुर में आयोजित होनी है. बैठक से पहले जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा जिले में रेल सुविधाओं की मांग को एजेंडे में शामिल करने के लिए भाजपा सांसद अजय प्रताप सिंह को पत्र लिखा है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने सांसद अजय प्रताप को लिखा पत्र

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने इस बैठक में जिले में रेल सुविधाओं की मांग और सुझाव देने के लिए राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस , छिंदवाड़ा से भोपाल होकर इंदौर तक जाने वाली पेंचवेली ट्रेन छिंदवाड़ा से आमला बैतूल के बीच चलने वाली लोकल पैसेंजर को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था. उसे जल्द शुरू किया जाए.

सांसद अजय प्रताप सिंह ने डीआरएम को लिखा पत्र

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू के पत्र मिलने के बाद राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के डीआरएम को पत्र लिखकर छिंदवाड़ा जिले के लिए रेल सुविधाओं को एजेंडे में शामिल कर उनका क्रियान्वयन करने के लिए कहा. छिंदवाड़ा और उससे जुड़े सभी क्षेत्रीय निवासियों को रेल सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details