छिंदवाड़ा । नगर निगम की प्रत्येक वार्ड की गलियों में 34 करोड़ रुपए की लागत से एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे. जिसकी शुरुआत भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में दीनदयाल परिसर से हुई.
छिंदवाड़ा : 34 करोड़ की लागत से शहर की गलियों में लगेंगे LED बल्ब
छिंदवाड़ा नगर निगम की प्रत्येक वार्ड की गलियों में 34 करोड़ रुपए की लागत से एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे. जिसकी शुरुआत भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में दीनदयाल परिसर से हुई.
34 करोड़ रुपए की लागत से लगेंगे एलईडी
नगर में एलईडी स्ट्रीट लाइट की 34 करोड़ की परियोजना से पूरे नगर में पूर्व में लगे परंपरागत ट्यूब लाइट, हैलोजन, सीएफएल जो अधिक बिजली खर्च करते हैं उनके स्थान पर स्मार्ट ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट लगाए जाएंगे. इससे नगर निगम के बिजली बिल में लगभग 57 प्रतिशत की कमी आएगी. नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में एलइडी बल्ब लगाए जाएंगे. नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि फरवरी तक काम पूरा हो जाएगा.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, महापौर कांता सदारंग, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, अभिलाष गोहर, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला सहित भाजपा के नेता उपस्थित रहे.