छिंदवाड़ा। आगामी त्योहार नवरात्र को देखते हुए मूर्तिकारों ने एक बार फिर मूर्ति बनाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं छिंदवाड़ा शहर में देर रात हुई झमाझम बारिश ने मूर्तिकारों की मेहनत पर पानी फेर गया है. पुराना छापाखाना कुमारी मोहल्ला में मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों की कई प्रतिमा पानी से खराब हो गई है.
कोरोनाकाल के कारण पहले ही मूर्तिकार आर्थिक मंदी से जूझ रहे है. ऐसे में प्राकृतिक आपदा उन पर कहर बनकर टूटा है. देर शाम हुई बारिश से कई जगह सड़कों पर पानी भर गया, तो कई मकानों में पानी घुस गया है. पुराना छापाखाना कुमारी मोहल्ले में मूर्ति बना रहे मूर्तिकारों के सामने एक बार समस्या आ खड़ी हुई है.