छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. छिंदवाड़ा जिले में करीब 745 एक्टिव केस हो चुके हैं. इसके अलावा कई मरीज जिले के बाहर भी इलाज करवा रहे हैं. मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले में कोरोना के 79 नए संक्रमित मिले. वहीं 37 लोगों का अंतिम संस्कार भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया.
सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 2 मौत
छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को 79 नए संक्रमित मरीज मिले, इसी के साथ जिले में एक्टिव केस की संख्या 745 पर पहुंच गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में मंगलवार को सिर्फ 2 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई, लेकिन शहर के श्मशान घाटों में कुल 37 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया. जिनमें परतला मोक्षधाम में 23 लोगों का, नागपुर रोड श्मशान घाट में 9 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं कब्रिस्तान में भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 5 मृतकों को सुपुर्दे-ए-खाक किया गया. इधर सोमवार को 61 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर भी पहुंचे.
जिले में 459 कंटेनमेंट जोन
22 लाख आबादी वाले छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित सौंसर और पांढुर्णा में सामने आ रहे हैं. पूरे जिले में फिलहाल 459 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है. अकेले छिंदवाड़ा शहर में ही 24 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है.