छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में 20 फरवरी को भरता देव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर 'अक्षय पात्र मेघा किचन' का भूमिपूजन करेंगे. अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा संचालित किए जाने वाले इस रसोईघर के माध्यम से आगामी शिक्षण सत्र में जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों को उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्याह्न भोजन वितरित किया जाएगा.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन दिया जा रहा है. इसी तारतम्य में नगर निगम छिन्दवाड़ा के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शालाओं के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का काम अब अक्षय पात्र फाउण्डेशन बैंगलुरू द्वारा किया जाएगा.