छिंदवाड़ा। परासिया के ईडीसी कॉलोनी में स्थित काली मंदिर के पीछे की जमीन पर भू- माफिया ने जबरन कब्जा कर लिया है. भू- माफिया की दबंगई के खिलाफ मंदिर समिति ने आवाज उठाई है, साथी ही एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. बताया जा रहा है की, भू माफिया ने गलत तरीके से न सिर्फ जमीन पर कब्जा जमाया, बल्कि रजिस्ट्री भी करवा ली है.
सरकारी जमीन पर भू- माफिया ने किया कब्जा, मंदिर समिति ने की कार्रवाई की मांग - परासिया ईडीसी कॉलोनी
भू- माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर गलत तरीके से उसकी रजिस्ट्री करवा ली है, मामले में काली मंदिर समिति ने SDM को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है.
SDM और पुलिस को सौंपा ज्ञापन
जिले में भू- माफियाओं का गिरोह लगातार बढ़ता जा रहा है, इनको किसी का डर नहीं है. भू- माफिया हर सरकारी जमीन पर नजर गढ़ाए हुए हैं. माफियाओं ने मामले की शिकायत करने पर लोगों को धमकी दी है. काली मंदिर समिति के लोगों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
Last Updated : Jun 22, 2020, 4:55 PM IST