मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाई ने भाई से किया धोखा, पटवारी से मिलकर संयुक्त खाते से निकाले 14 लाख रुपए

छिंदवाड़ा जिले के डागाबानी पिपरिया में पटवारी की मिली भगत से तीन भाइयों के संयुक्त खाते से एक भाई ने 35 लाख रूपए में से 14 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित भाई कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

भाई ने भाई से किया धोखा

By

Published : Sep 6, 2019, 12:02 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के डागाबानी पिपरिया में पटवारी की मिली भगत से एक खाते से रुपए निकालने का मामला सामने आया है. जहां तीन भाइयों को संयुक्त खाते में से एक भाई ने पटवारी से मिलकर 14 लाख रुपए निकाल लिए.

भाई ने भाई से किया धोखा

चार साल पहले बने माचागोरा डैम में तीन भाइयों की जमीन और मकान डूब में चले गए थे. जिसका सामूहिक मुआवजा तीनों भाई इंदरमन, चंद्रमन, और नंदू के संयुक्त खाते में आया था. खाते में करीब 35 लाख रूपए जमा थे. लेकिन इंदरमन ने पटवारी के साथ मिलीभगत करके 14 लाख रुपए अकेले निकाल लिए.

दोनों भाइयों ने मामले में कलेक्टर से शिकायत की है. उनका का आरोप है कि इंदरमन परिवार का सबसे बड़ा बेटा है, उसने पटवारी और तहसीलदार के साथ मिलीभगत करके उनके पैसे पर धोखाधड़ी की है. जिसके बाद परिवार दर-दर की ठोकरे खा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details