छिंदवाड़ा। बारिश नहीं होने से लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. बाजार में धनिया का भाव 300 रुपये किलो पहुंच गया है.
मंहगाई की मार से फीका हुआ सब्जी का स्वाद, धनिया की कीमत 300 रुपये के पार - Kitchen budget
छिंदवाड़ा में बारिश ना होने के कारण सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे है, जिसका सीधा असर आम जनता की रसोई में पड़ रहा है.
छिंदवाड़ा में बारिश नहीं होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मक्के की फसल में कीड़े लग रहे हैं. वहीं दूसरी और सब्जियों के उत्पादन में भी असर पड़ा है.
सब्जियों का उत्पादन कम होने से बाजार में आवक कम हुई है. धनिया 300 रुपये प्रति किलो मिल रहा है तो अदरक 120 रुपये प्रति किलो की दर से. बाकी सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है. ज्यादातर सब्जियां 40 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही हैं. सब्जियों की कीमत अभी और बढ़ने के आसार हैं.