मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर लगेंगी सरकारी स्कूलों की क्लासें, केजी-वन से पढ़ेंगे बच्चे - KG-One class in government primary schools

छिंदवाड़ा जिले के लगभग 99 शासकीय प्राथमिक स्कूलों को अब प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर चलाया जाएगा. जहां छात्रों की क्लासें केजी-वन से शुरु होगी.

केजी-वन और प्री प्रायमरी कक्षाओं का शुभारंभ

By

Published : Sep 27, 2019, 11:06 PM IST

छिंदवाड़ा। शिक्षा के स्तर को ठीक करने के लिए मध्यप्रदेश शासन की योजना के चलते अब सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई होगी. जहां बच्चों को नर्सरी और केजी-वन जैसी कक्षाएं पढ़ाई जाएंगी. इसकी घोषणा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान की गई.

केजी-वन और प्री प्रायमरी कक्षाओं का शुभारंभ

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार चौरागढ़ ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के लगभग 99 स्कूलों में केजी-वन कक्षाएं पढ़ाई जाएगी. जिससे पढ़ाई का स्तर सुधारा जा सके. उन्होंने बताया कि इस कक्षाओं को पढ़ाने में अंग्रेजी माध्यम का भी प्रयोग किया जाएगा.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक और जिले की मूल्यांकन समिति के जिला अध्यक्ष दीपक सक्सेना, शिक्षा अधिकारी, एसडीएम, निगम कमिश्नर सहित कई लोग उपस्थित थे. जबकि जिलेभर से आए शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details