मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: राष्ट्रवादी संघ की पहल पर जिला प्रशासन ने गहरीकरण के लिए उठाया कदम

छिंदवाड़ा शहर का कन्हरगांव डैम इस बार बारिश की कमी के चलते खाली हो गया है. राष्ट्रवादी संघ के संयोजक ने प्रशासन से डैम के गहरीकरण की मांग उठाई है.

कन्हरगांव डैम के गहरीकरण की मांग

By

Published : May 5, 2019, 5:45 PM IST


छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा शहर की प्यास बुझाने वाला कन्हरगांव डैम इस बार बारिश की कमी के चलते खुद ही प्यासा हो गया है. आलम ये है कि अब डैम में पानी की कमी के चलते धरातल दिखने लगा है. लोगों का कहना है कि डैम बनने के 34 साल बाद पहली बार इस तरह के हालात बने हैं.

कन्हरगांव डैम के गहरीकरण की मांग

राष्ट्रवादी संघ के संयोजक संदीप सिंह चौहान प्रशासन से डैम के गहरीकरण की मांग की है.उन्होंने कहा है कि प्रशासन समय रहते जनसहयोग से डैम के गहरीकरण की योजना बनाये ताकि बारिश से पहले कार्य को पूरा किया जा सके.उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण कन्हरगाव डैम नहीं भर पाया था. जिस वजह से पानी की समस्या बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details