छिंदवाड़ा।अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) के आजादी वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. देश भर में उनके बयान की निंदा हो रही है. कंगना से पद्मश्री (Padma Shri) वापस लेने की मांग भी गरमाने लगी है. इन सबके बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) उनका साथ दिते दिखे हैं. छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने भी विवादित बयान दिया है, कमल पटेल ने कहा है कि देश को आर्थिक आजादी साल 2014 के बाद ही मिली है.
छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल छिंदवाड़ा में दीवाली मिलन समारोह में पहुंचे प्रभारी मंत्री और प्रदेश की कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कंगना रनौत ने जो भी बयान देश के आजादी को लेकर दिया है वह उनके अपने विचार हो सकते हैं. लेकिन वे खुद भी मानते हैं कि देश को आर्थिक आजादी साल 2014 के बाद भी मिली है. उन्होंने कहा कि आजादी के कई प्रकार हैं. पहले हम देश में भगवान राम का मंदिर नहीं बनवा सकते थे, लेकिन अब बन रहा है, ये धार्मिक आजादी है. समाज में छूआ-छूत जैसी प्रथा है, तो सामाजिक आजादी कहां है.