छिंदवाड़ा।शादी समारोह के दौरान पुलिस और आदिवासियों के बीच मारपीट हुई थी,जिसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एसपी को पत्र लिखकर स्थानीय थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि थाना प्रभारी ने ना सिर्फ दुल्हन के साथ मारपीट की, बल्कि आदिवासियों के देवी देवताओं का भी अपमान किया है. इसलिए थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए. इसी मामले को लेकर कामगार कांग्रेस ने घटनास्थल पर जाकर जांच रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपी थी.
दुल्हन को टीआई ने मारी थी लात
दुल्हन के परिजनों ने बताया कि गांव में शादी हो रही थी. इसी दौरान तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा उनके गांव पहुंची और उन्हें समझाइश दी. इसके बाद भी लोगों ने जब बात नहीं मानीं, तो टीआई ने आपा खो दिया. पहले खाना खा रहे लोगों की पत्तल पर लात मारी. इसके बाद घर के अंदर घुस कर पूजा में बैठी दुल्हन को भी लात मारी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने टीआई को घर के दरवाजे के पास ही पटक कर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनके सिर में चोटें आई हैं.
तन्खा का शिवराज पर तंज 'किसान हैं तो किसान पर ध्यान क्यों नहीं'