छिंदवाड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का जिले की विभिन्न विधानसभाओं एवं ब्लॉकों में प्रतिमाह दौरा जारी है.कमलनाथ ने जिले के आदिवासी बाहुल्य अंचल विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के हर्रई नगर में आयोजित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के एक सम्मेलन को सम्बोधित किया. कमलनाथ ने संगठन आंतरिक विषयों पर चर्चा के साथ ही अपने महत्वपूर्ण सुझाव व आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
राजनीति में आया बड़ा परिवर्तन: कमलनाथ ने कहा कि ''वर्तमान समय में राजनीति का स्वरूप बदल चुका है, अब राजनीति परम्परागत नहीं रही बल्कि राजनीति स्थानीय हो चुकी है. एक ही परिवार सदस्य एक दल को वोट नहीं देते. राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है.'' उन्होंने सभी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का सुझाव दिया. विशेषकर विगत नगरीय निकाय का त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनावों में जो प्रत्याशी कांग्रेस की टिकिट से वंचित हो गये थे या जो पराजित हुए. उन्हें प्राथमिकता से संगठन से जोड़ने की बात कही.