छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पूरे मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल और सबसे अहम सीट में से एक है. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम भी तय हो चुके हैं. कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी मैदान में हैं तो वहीं भाजपा ने दोबारा विवेक बंटी साहू को मौका दिया है. चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. मतदाताओं के बीच पहुंचा ईटीवी भारत ने जाना कि इस बार चुनाव को लेकर क्या मुद्दे हैं. किन मुद्दों को लेकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगा.
कमलनाथ का गृह जिला :छिंदवाड़ा जिला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला होने के कारण हाई प्रोफाइल सीट है. जहां लगातार 40 से अधिक सालों से सांसद और विधायक का चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार फिर छिंदवाड़ा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भाजपा द्वारा कमलनाथ का गढ़ तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है. जहां बीजेपी के दिग्गजों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. भाजपा इस बार कमलनाथ का घर तोड़ने की पूरी कोशिश में लगी हुई है.