छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से सीधा संपर्क बनाते हुए उन्हें बताएं कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी, लाडली बहनों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और 500 रुपए में सिलेंडर भी मिलेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पांढुर्ना विकासखण्ड के ग्राम मोही में आयोजित बूथ कमेटियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस सभा में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार: कमलनाथ ने कहा कि समय बदलता रहता है और इसके साथ ही राजनीति में भी बदलाव आते हैं अत: अब यह आवश्यक हो गया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाताओं से जीवंत सम्पर्क रखें, उन्होंने कांग्रेस की क्षेत्रीय कमेटियों को आगाह किया कि सर्वाधिक जिम्मेदारी उनकी है क्यूंकि वे अपने क्षेत्र व व्यक्ति से पूर्ण रूप से परिचित हैं. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुये उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास के नाम पर कर्ज पर कर्ज लिया है. विकास यात्राएं निकासी है परन्तु इस बात के प्रमाण नहीं है कि विकास कहां हुआ. उन्होंने कहा कि शिवराज जी ने छिंदवाड़ा से सौतेला व्यवहार कर भरपूर बदला लिया है. भाजपा की खरीद फरोख्त से बनी सरकार ने सबसे पहले जिले की कल्याणकारी योजनाओं को या तो निरस्त कर दिया या उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया है.