मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सौदे की है 'शिवराज सरकार', एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का तंज - एमपी में चल रही सौदे की सरकार

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ईटीवी भारत से खात बातचीत में शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि सौदे की सरकार शिवराज सिंह चला रहे हैं और आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैं.

Former CM Kamal Nath
पूर्व सीएम कमलनाथ

By

Published : Jun 9, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 12:15 PM IST

छिंदवाड़ा। लॉकडाउन खुलने के बाद 4 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सबसे पहले अपने आराध्य देव हनुमान जी के दर्शन किए, इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सौदे की सरकार शिवराज सिंह चला रहे हैं और आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैं.

कमलनाथ से ईटीवी भारत की बातचीत

लॉकडाउन के बाद देश के कई मंदिर खुल गए हैं, इन्हीं में से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा बनावाया गया छिंदवाड़ा का सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर भी खुल गया है, जिसके बाद कमलनाथ हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए हनुमान जी से प्रार्थना की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर दौरे के दौरान कहा था कि कमलनाथ सरकार ने सचिवालय को दलाली का अड्डा बना दिया था, ईटीवी भारत के इस सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा है कि जो खुद सौदे की सरकार चला रहे हैं, वो शिवराज हम पर दलाली का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें खुद पता है कि दलाली कहां चल रही है, साथ ही प्रदेशभर में फैली अराजकता और स्थिति पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि शिवराज सिंह चौहान 15 साल में सबक ले लेंगे, लेकिन वो फिर से पुराने ढर्रे से ही सरकार चला रहे हैं.

कोरोना को लेकर शिवराज गंभीर नहीं

कमलनाथ ने कहा कि 'जब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था तब शिवराज सिंह चौहान सरकार गिराने और बनाने का खेल खेल रहे थे. प्रदेश में जब कोरोना वायरस फैलना शुरु किया तो शिवराज मजाक उड़ाते थे. कहते थे कौन सा कोविड, कौन सा कोरोना. शिवराज न पहले गंभीर थे और न अब. शिवराज सिंह को कोरोना पर 16 मार्च को दिए अपने बयान का टेप सुनना चाहिए'.

Last Updated : Jun 10, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details