छिंदवाड़ा। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के भीतरवार से कद्दावर विधायक लाखन सिंह ने ग्वालियर के कांग्रेस सम्मेलन में कहा कि, 1 महीने के भीतर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और भाजपा के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, सच में कई भाजपा के विधायक उनके संपर्क में हैं, लेकिन वे संगठन को ही भी तवज्जो देंगे.
कमलनाथ का बड़ा बयान, BJP के कई विधायक मेरे संपर्क में, लेकिन... - कमलनाथ बोले भाजपा विधायक मेरे संपर्क में
छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं, जब पार्टी टिकट नहीं देगी तो वे कांग्रेस के पास आएंगे. लेकिन हम अपने कांग्रेस के संगठन को ही भी तवज्जो देंगे.
भाजपा जिनके टिकट काटेगी वह हमारे संपर्क में:छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि, "भाजपा जिन विधायकों की टिकट काटेगी. वह असंतुष्ट होंगे और वह कांग्रेस के संपर्क में हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकता पहले कांग्रेस संगठन के लोगों को तवज्जो देने की है. 11 महीने चुनाव के बचे हैं और ऐसे में फिर से कांग्रेस की सरकार बन सके इसके लिए पार्टी लगातार काम कर रही है."
इसलिए हुआ बाल कांग्रेस का गठन:कमलनाथ ने बाल कांग्रेस के गठन पर कहा है कि, "आने वाली पीढ़ी को भारत का इतिहास बताना हमारी जिम्मेदारी है, देश की आजादी से लेकर आजादी के लिए किसने गोलियां खाई और किसने अथक परिश्रम किया है, यह जानना आज की पीढ़ी को जरूरी है. इसी के लिए बाल कांग्रेस का गठन किया गया है, जिससे उन्हें इतिहास बताया जा सके."