छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा सीट छिंदवाड़ा इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल एक इकरारनामा के कारण काफी सुर्खियों में है. इकरारनामा में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके प्रतिद्वंद्वी विवेक बंटी साहू की जीत और हार को लेकर 10 लाख रुपए की शर्त लगाई गई है. ये इकरारनामा एक ठेकेदार के लेटरपैड पर है, जो खूब वायरल हो रहा है.
इकरारनामा में रसीदी टिकट पर हस्ताक्षर :प्रकाश साहू नाम के ठेकेदार के लेटरपैड पर वायरल हुए इकरारनामा में लिखा है "अगर कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव हारते हैं तो प्रकाश साहू राममोहन साहू को 10 लाख रुपए नगद देंगे. अगर बंटी साहू चुनाव हारते हैं तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को 10 लाख रुपए नगद देंगे." यह लेटर 18 नवंबर का बताया जा रहा है. इस इकरारनामा में बाकायदा रसीदी टिकट लगाई गई हैं. रसीदी टिकट के ऊपर दोनों शर्त लगाने वाले व्यक्तियों के दस्तखत हैं. यह लेटर अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है.