छिंदवाड़ा।कोरोना महामारी के कारण जिले में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. लेकिन प्रशासन भी इससे निपटने की जुगत में लगा हुआ है. वहीं एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ की तरफ से जिले की जनता के लिए मदद पहुंचाई गई है. दोनों के प्रयासों से 15 वेंटिलेटर मशीन अस्पतालों को दी गई. ताकि कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा सके.
पूर्व विधायक ने दी जानकारी
पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने बताया कि लगातार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ की ओर से जनता की मदद की जा रही है. दोनों ही नेता जिले की जनता के लिए हर सार्थक प्रयास कर रहे हैं. दीपक सक्सेना ने बताया कि पहले भी कमलनाथ और नकुल नाथ की तरफ से करीब 350 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए गए थे. वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन और दवाइयों भी लगातार पहुंचाई जा रही हैं. इस बीच कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए 15 वेंटीलेटर मशीन जिला प्रशासन को सौंपी गई हैं.