मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, मनमोहन शाह बट्टी मौत मामले में CBI जांच की मांग - CBI जांच की मांग

छिंदवाडा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व विधायक और गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी की मौत के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में कमलनाथ ने मनमोहन शाह बट्टी की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...

Kamal Nath wrote a letter to Shivraj
कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र

By

Published : Aug 29, 2020, 4:26 PM IST

छिंदवाड़ा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर कहा है कि जब वे मनमोहन शाह बट्टी के निधन के बाद उनके घर देवरी गए थे तो उनके परिजनों ने संदिग्ध अवस्था में उनकी मौत होने की आशंका जताई थी.

कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा कि अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अमरवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी का आकस्मिक निधन 2 अगस्त 2020 को हो गया था. शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने मैं 24 अगस्त को उनके गृह नगर ग्राम देवरी गया था. ग्राम में आदिवासी समाज के वरिष्ठजन एवं अन्य उपस्थित प्रबुद्धजनों द्वारा मनमोहन शाह बट्टी की मृत्यु को संदेहास्पद बताया गया एवं शंकाओं के समाधान के लिए उनकी मृत्यु की जांच को बेहद जरूरी बताया.

कमलनाथ ने अपने पत्र में आगे लिखा कि मनमोहन बट्टी आदिवासी समाज के लोकप्रिय एवं बड़े नेता थे. उनकी मृत्यु अप्रत्याशित रूप से हुई है. उनकी मृत्यु के कारण संपूर्ण आदिवासी समाज में संदेह और आक्रोश की स्थिति है. आदिवासी समाज के मानस में उपजे अविश्वास एवं शंका के समाधान हेतु आवश्यक है कि उनकी मृत्यु की विश्वसनीय एजेंसी के माध्यम से निष्पक्ष, विस्तृत और गहन जांच हो जिससे उनकी मृत्यु के स्पष्ट तथ्य सामने आ सकेंगे और आदिवासी समाज का विश्वास बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details