मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल को 15 वेंटिलेटर देंगे कमलनाथ - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल को कोरोना महामारी के इस दौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ 15 वेंटिलेंटर दान में देंगे.

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : May 11, 2021, 3:35 AM IST

छिन्दवाड़ा। कोरोना महामारी के भीषण दौर में छिंदवाड़ा जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ जिला अस्पताल में 15 वेंटिलेटर दान में देंगे.

एमआरआई मशीन दे चुके हैं कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पिता महेंद्र नाथ और मां लीला नाथ की स्मृति में छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में ब्लड बैंक और छह करोड़ रुपये की एमआरआई मशीन दे चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लगातार छिंदवाड़ा जिले की जनता को सुविधाएं मिल सकें इसलिए अभी 15 वेंटिलेटर और देने जा रहे हैं.

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
जिला अस्पताल को नाथ परिवार के द्वारा दी जाने वाली सौगात की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल कोविड-19 के दौरान सांसद नकुल नाथ ने अपने सांसद निधि से दो वेंटिलेटर दिए थे. इस बार फिर महामारी का भयंकर रूप देखते हुए 15 वेंटिलेटर जिला अस्पताल को दिए जा रहे हैं.

गैलेक्सी अस्पताल ने रेड क्रॉस को दिए 25 लाख दान, कमलनाथ ने उठाए सवाल

जिला अस्पताल जल्द पहुंचेंगे वेंटिलेटर
जिला कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने की है. जल्द ही जिला अस्पताल में 15 वेंटिलेटर पहुंचेंगे. उन्हें इंस्टॉल कर संचालित किया जाएगा जो छिंदवाड़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था में जीवनदायिनी साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details