मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics श्री शिवमहापुराण कथा के मंच से कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना - बीजेपी ने कमलनाथ को आड़े हाथ लिया

भाजपा पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद धर्म की आड़ में वोट मांगते नजर आए. उन्होंने अपने ही गृह ग्राम में चल रही श्री शिवपुराण कथा के दौरान लोगों से कांग्रेस को वोट देने और पार्टी को मजबूत करने की अपील की. इस पर अब बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.

Kamal Nath targeted CM Shivraj
कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना

By

Published : Feb 21, 2023, 12:43 PM IST

कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना

छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्री शिव महापुराण के पंडाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ अपने गृह ग्राम शिकारपुर में श्री शिवपुराण में धर्म लाभ लेने पहुंचे. जहां उन्होंने पुराण का पूजन पाठ के व्यासपीठ पर विराजमान शास्त्री से आशीर्वाद लिया. उन्होंने 2 मिनट शिवपुराण का श्रवण किया. जब बोलने की बारी आई तो वह भी धर्म की आड़ में वोट मांगते नजर आए. इस दौरान उन्होंने सीधे शिवराज सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया. कमलनाथ ने कांग्रेस की योजनाओं का जमकर बखान किया.

छिंदवाड़ा के शिकारपुर में कथा :कमलनाथ बोले कि शिकारपुर से सिर्फ वोट ही नहीं प्यार भी हमेशा मिला. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ सोमवार रात को अपने गांव शिकारपुर में चल रही श्री शिव महापुराण में पहुंचे थे. इस दौरान कमलनाथ ने ग्रामीणों से कहा कि उनके गांव से सिर्फ उन्हें वोट ही नहीं बल्कि हमेशा से प्यार मिला है. आगे भी शिकारपुर की जनता उन्हें इसी तरीके का प्यार देती रहें ताकि वे और मजबूती के साथ खड़े रहे. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार की हकीकत जनता समझ चुकी है.

"कमलनाथ की चक्की देर से चलती है पर बारीक पीसती है", पूर्व मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी

बीजेपी ने कमलनाथ को आड़े हाथ लिया :इसके बाद भाजपा ने कहा कि कमलनाथ की हकीकत सामने आ गई है. भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा राजनीति में धर्म नहीं होना चाहिए. धर्म मे राजनीति नहीं होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी धर्म की आड़ में राजनीति कर रही है. यह गलत है. उन्हें धर्म का ज्ञान नहीं है तो कहां से धर्म की बातें करेंगे. कमलनाथ ने श्री शिव महापुराण की कथा से वोट मांगकर यह साबित कर दिया है कि उनकी हालत खराब है. बाप और बेटे दोनों की हकीकत जनता समझ चुकी है और खुद के गांव में ही कमलनाथ को धार्मिक पंडाल में वोट मांगने की जरूरत पड़ रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन धर्म की आड़ में राजनीति करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details