छिन्दवाड़ा।मध्यप्रदेश चुनाव में कई ऐसे मोड़ देखने को मिले, जिसने बड़ी सुर्खियां बटौरी. चुनाव उस वक्त रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था, जब प्रदेश में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कमलनाथ एक उम्मीदवार को टिकट न मिलने पर उनके समर्थकों के गुस्सों को शांत कराते हुए दिग्विजय सिंह और जयवर्धन को लेकर कुछ बोल रहे थे. ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, उसके बाद पूरा कांग्रेस पार्टी का संगठन बैकफुट पर आ गया. ये सबकुछ हम इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि अब चुनाव खत्म हो गए हैं. लेकिन अभी एमपी की सियासत का जायका पार्टी के समर्थकों के बीच अधूरा सा है.
छिंदवाड़ा में कमलनाथ की जीत पर एक व्यक्ति ने शर्त लगाई थी. अब उन्होंने अपना वचन निभाते हुए, गौशाला को एक लाख रुपए दान में दिए हैं. हम बात कर रहे हैं, छिंदवाड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति की, जिनका नाम प्रकाश साहू है. उन्होंने शर्त लगाई थी कि अगर कमलनाथ चुनाव जीतेंगे, तो वह राममोहन साहू को एक लाख रुपए देंगे.