मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बापू के रंग में रंगे Kamal Nath, गाया रघुपति राघव राजा राम [VIDEO]

छिंदवाड़ा गांधी चौपाल में शामिल हुए कमलनाथ 'बापू' (गांधी जी) के रंग में रंगे नजर आए. दरअसल कमलनाथ ने भरे मंच से 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाया, इतना ही नहीं उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मकसद आमजन को गांधी जी के विचार से जोड़ने का है.

kamal nath Etv Bharat
कमलनाथ Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Nov 16, 2022, 9:02 AM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने ग्राम शिकारपुर में बिरसा मुंडा और गांधी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर गांधी चौपाल व भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया. नेताद्वय ने गांधी जी व बिरसा मुंडा को अपनी विनम्र पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर आयोजित चौपाल को कमलनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी चौपाल के माध्यम से हम गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. क्रार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने 'रघुपति राघव राजा राम' भजन भी गाया.

कमलनाथ ने गाया रघुपति राघव राजा राम

गांधी जी के विचार से आमजन को जोड़ने का मकसद:आयोजित गांधी चौपाल व भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में उपस्थित अपार जनसमूह, कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गांधी चौपाल के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, "गांधी जी के विचार, इतिहास व उनके कृतत्व से आमजन को जोडऩा ही हमारा मूल मकसद है. हमारा देश अनेकता में एकता समेटे हुए हैं, विभिन्न संस्कृति व सभ्यता होने के बावजूद भी एक झण्डे के नीचे हमारा देश खड़ा है, किन्तु आज भाजपा इस अखण्डा और देश के इतिहास को बिगाडऩे की कोशिश कर रही है. तमिलनाडु में भाषा को लेकर विवाद जारी है तो वहीं पंजाब में 35 साल बाद खालिस्तान के नारे लगाये जा रहे हैं, इसके पूर्व में कभी ऐसा नहीं हुआ, कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर देश को बांटा जा रहा, यह बात आप सभी को समझनी होगी कि किस तरह भाजपा धर्म, जाति और भाषा विवाद को मोहरा बनाकर जनता का महंगाई बेरोजगारी, महिला अपराध व आदिवासियों पर अत्याचार से जनता का ध्यान भटकाती है."

गांधी जी के विचार से आमजन को जोड़ने का मकसद

कमलनाथ का बड़ा बयान, BJP के कई विधायक मेरे संपर्क में, लेकिन...

भारतवर्ष पूरे विश्व में अध्यात्म का गुरु:क्रार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी शक्ति अध्यात्म से हैं, भारतवर्ष पूरे विश्व में अध्यात्म का गुरु है.उन्होंने कहा कि गांधी चौपाल के माध्यम से युवा पीढ़ी और आमजन को देश के गौरवशाली इतिहास से अवगत करना है.

Last Updated : Nov 16, 2022, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details