मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कुछ दिनों की मेहमान है सौदेबाजी की सरकार, उपचुनाव पर है पूरा फोकस: कमलनाथ

By

Published : May 27, 2020, 3:02 PM IST

Updated : May 27, 2020, 4:54 PM IST

छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि वे चुप बैठने वाले नहीं हैं, उनका पूरा फोकस उपचुनाव पर है. कुछ दिनों की ही मेहमान है बीजेपी और शिवराज की सौदेबाजी वाली सरकार.

Kamal Nath, former CM
कमलनाथ, पूर्व सीएम

छिंदवाड़ा। सत्ता गंवाने के बाद पहली बार अपने गृह नगर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम ने कहा कि अभी तो सिर्फ इंटरवल है, मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं. मेरा पूरा फोकस उपचुनाव पर है. हम फिर वापसी करेंगे.

पूर्व सीएम ने किया दावा

कमलनाथ ने दावा किया कि सरकार जाने के बाद से उनका पूरा फोकस 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर है, ये तो सिर्फ इंटरवल है, वो चुप नहीं बैठने वाले हैं. बीजेपा ने जनता के साथ छलावा करते हुए उनकी सरकार गिरा तो दी है, लेकिन कुछ दिनों के लिए ही बीजेपी की सरकार बनी है. ये बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान की सौदेबाजी की सरकार है. पूर्व सीएम ने कहा कि छोटे सौदे छिप जाते हैं, लेकिन बड़े सौदे उजागर हो जाते हैं और जल्द ही सबके सामने इनकी सौदेबाजी भी आ जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने वाले विधायकों में से कई अभी परेशान हैं और मेरे संपर्क में हैं. भले ही लोग 15 महीने की सरकार बोलते हैं, पर बीच में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते मुझे मात्र साढे़ 11 महीने का ही समय मिला. इसी समय में हमने प्रदेश के विकास का नया नक्शा बनाया था. लेकिन जनता के साथ दगाबाजी कर बीजेपी ने प्रदेश की जनता का अहित किया है.

छिंदवाड़ा नहीं आने पर पूर्व सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा में कभी ऐसी घटिया राजनीति नहीं हुई, लेकिन अब होने लगी है. वे ऐसी घटिया राजनीति न तो करते हैं, न उसका जवाब देना उचित समझते हैं. छिंदवाड़ा का विकास किया तो क्या बुरा किया, जिसने गलत किया वो डरेगा.

वहीं कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद देश की जनता परेशान है. बिना सोचे समझे लॉकडाउन किया गया और जनता को त्रस्त किया गया है. 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज सिर्फ छलावा है.

Last Updated : May 27, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details