मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़, इसलिए उनका संतु्ष्ट होना जरूरी-कमलनाथ

पिछले 14 दिनों से कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि किसान ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए उनका संतुष्ट होना जरूरी है.

kamalnath
कमलनाथ,पूर्व सीएम

By

Published : Dec 9, 2020, 5:15 PM IST

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बेटे की शादी में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां पूर्व सीएम ने किसानों का समर्थन करते हुए कृषि कानून का विरोध किया है. कमलनाथ ने कहा कि किसान ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए उनका संतुष्ट होना जरूरी है.

कमलनाथ का बयान

भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि किसान आज परेशान है. उसे अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. जिसके कारण किसान आज सड़कों पर है और कांग्रेस उसका समर्थन कर रही है. क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान हैं. अगर किसान संतुष्ट नहीं होगा तो उसे सही दाम नहीं मिलेगा तो देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली जाएगी.

किसान सुखी नहीं है तो अर्थव्यवस्था के आंकड़े और जीडीपी बेफिजूल

कमलनाथ ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था किसानों पर टिकी है और अगर किसान ही आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगा तो सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आंकड़े और जीडीपी सब बेकार हैं.

माफियाओं के विरुद्ध चलाया था अभियान, इन्वेस्टरों को लग रहा डर

पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था, क्योंकि पिछली 15 साल की भाजपा सरकार में प्रदेश में माफिया हावी थे. जिसके कारण कोई भी उद्योगपति आने से डरता था, जितने उद्योग प्रदेश में लगे नहीं उससे ज्यादा वापस चले गए थे. उनकी सरकार माफियाओं का सफाया कर रही थी. लेकिन फिर से शिवराज सरकार में वही दिन आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details