मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kamal Nath on Shivraj: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- 18 साल में किसी की याद नहीं आई, अब शिवराज पाप धोने में लगे हैं, जनता को गुमराह कर रहे - एमपी चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि अठारह साल में किसी की याद नहीं आई, अब शिवराज पाप धोने में लगे हैं. नाथ ने कहा शिवराज जेब में घोषणाओं की पुड़िया लेकर चलते हैं जहां जाते हैं वहां पुड़िया छोड़ आते हैं.

Kamal Nath on Shivraj
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Aug 4, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 2:17 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भ्रष्टाचार और महिला अपराध को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा देश के हृदय स्थल कहे जाने वाले हमारा प्रदेश, भ्रष्टाचार और महिला अपराध में नम्बर वन बन गया है. सीएम शिवराज ने 18 सालों में तो कुछ किया नहीं और अब पाप धोने निकले हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज जूते और चप्पल खरीद रहे और उसमें भी अपना कमीशन सेट करते हैं. नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में सबसे कम भ्रष्टाचार है, अन्य जिलों के हालात बेहद चिंताजनक है.

जनता को गुमराह करने में लगे हैं शिवराज:पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आदिवासी व दलित हितैषी चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है. भले ही इन्होंने अपनी आंखें बंद कर ली है, किन्तु प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और छिन्न-भिन्न होते सामाजिक ताने-बाने को जनता देख रही है. प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री की असलियत को अच्छी तरह पहचान चुकी है. ये सोच रहे हैं कि प्रलोभन देकर जनता को गुमराह कर लेंगे, किन्तु ऐसा नहीं होगा क्योंकि प्रदेश की जागरूक जनता इनकी हकीकत जान व पहचान चुकी है अब इनके झांसे और झूठी घोषणाओं में जनता नहीं आने वाली है.

शिवराज की पुड़िया: नाथ ने कहा कि पिछले साल अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान होने और उसका मुआवजा आज तक नहीं दिये जाने के सवाल में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ऐसी हजारों घोषणाएं कर चुके है, उन्हें खुद याद नहीं रहता है कि उन्होंने कहां कौनसी घोषणा कर दी. खास तौर पर चुनाव नजदीक आते ही शिवराज सिंह चौहान जेब में घोषणाओं की पुड़िया लेकर चलते हैं, जहां जाते हैं वहां पुड़िया छोड़ आते हैं. केवल किसान ही नहीं आज प्रदेश का हर वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है, जनता इन्हें जवाब देने के लिये तैयार है.

Also Read

अब पाप धोने में लगे शिवराज:कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आप सभी से मिलकर मुझे बल और शक्ति मिलती है, आपकी बनाई हुई नींव मजबूत है लेकिन उस पर और इमारतें बना सके इतना मजबूत करना होगा. आज कोई गांव और घर कांग्रेस और भाजपा का नहीं है, एक ही घर में चार सदस्य हैं तो चारों की विचारधारा अलग-अलग है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कमीशन वाली सरकार चल रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 18 साल लाड़ली बहनों व किसानों की याद नहीं आई, अब ये अपने पाप धो रहे हैं.

Last Updated : Aug 4, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details