छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भ्रष्टाचार और महिला अपराध को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा देश के हृदय स्थल कहे जाने वाले हमारा प्रदेश, भ्रष्टाचार और महिला अपराध में नम्बर वन बन गया है. सीएम शिवराज ने 18 सालों में तो कुछ किया नहीं और अब पाप धोने निकले हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज जूते और चप्पल खरीद रहे और उसमें भी अपना कमीशन सेट करते हैं. नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में सबसे कम भ्रष्टाचार है, अन्य जिलों के हालात बेहद चिंताजनक है.
जनता को गुमराह करने में लगे हैं शिवराज:पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आदिवासी व दलित हितैषी चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है. भले ही इन्होंने अपनी आंखें बंद कर ली है, किन्तु प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और छिन्न-भिन्न होते सामाजिक ताने-बाने को जनता देख रही है. प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री की असलियत को अच्छी तरह पहचान चुकी है. ये सोच रहे हैं कि प्रलोभन देकर जनता को गुमराह कर लेंगे, किन्तु ऐसा नहीं होगा क्योंकि प्रदेश की जागरूक जनता इनकी हकीकत जान व पहचान चुकी है अब इनके झांसे और झूठी घोषणाओं में जनता नहीं आने वाली है.